धीरज , देवल संवाददाता। बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने काला दिवस मनाते हुए कलेक्ट्रेट क्षेत्र में प्रदर्शन किया। वहीं अपनी सीएम के नाम संबोधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने अधिकारों व मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता बिना किसी अनुदान व मानदेय के गर्मी, धूप, सर्दी, बरसात, टिन शेड के नीचे, दीवार के सहारे कर्तव्य का निर्वहन करता है। लेकिन अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर सरकार कोई सुधि नहीं ले रही है। अधिवक्ताओं की हत्या हो जा रही है। सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं के हित में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराया जाए। बैठने के लिए स्थाई चैंबर व वाहन खड़ा करने के लिए सुदृढ़ पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 10 लाख तक चिकित्सा सुविधा के साथ बीमा मुआवजा की व्यवस्था हो।