संवाददाता- अशोक ठाकुर
देवल संवाददाता ,कोपागंज। सोमवार को बारह दुअरिया शिव मंदिर पर दर्शन-पूजन करने के लिए गये पचास वर्ष के महेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र श्याम देव विश्वकर्मा निवासी धवरिया साथ थाना कोपागंज की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने ससुराल कस्बा कोपागंज अंतर्गत कोपा कोहना में रहता था। और सोमवार को शिव मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए गया था। इसी दौरान वह कपड़े निकाल कर नदी में नहाने के लिए चला गया। इसी बीच गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक घंटे बाद शव को बाहर निकाला।सुचना मिलते ही तत्काल चौकी कुर्थी जाफरपुर प्रभारी मौके पर पहुंच कर आम जनता के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकला गया है।शव को पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है