देवल संवाददाता, आजमगढ़। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर नगर पालिका परिसर में चेयरमैन सरफराज आलम मंसूर व जिला विकास नगरीय अभिकरण के परियोजना अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी। उन्होंने कहा कि उनके पास आगे जो भी आवेदन किए जा रहे है। उसको लेकर हमारी टीम फील्ड में काम कर रही है। इन आवेदनों का सत्यापन करेगी। सत्यापन के बाद जो भी पात्र लोग होंगे उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।