देवल संवाददाता, गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र के फुलवरिया में गोरखपुर से देवरिया जा रही रोडवेज बस में हंगामा हो गया। नशे में धुत बस चालक ने विरोध करने पर यात्री की पिटाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। परिवहन निगम की बस्ती डिपो की बस (यूपी 53 सीटी 9553) गोरखपुर से 15 सवारी भरकर देवरिया जा रही थी।महराजगंज जिले के पनियरा थानाक्षेत्र के मुजुरी निवासी अवनीश कुमार बस में सवार थे। अवनीश ने आरोप लगाया कि संविदा चालक नशे में धुत होकर बस चला रहा था। बार-बार ओवरटेक कर रहा था। तेज रफ्तार से बस चलाने का विरोध किया तो चालक ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया।इसके बाद अवनीश ने बस रोकने को कहा। आरोप लगाया कि फुलवरिया में बस रोककर ड्राइवर व कंडक्टर ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। उसमें बैठे बाकी यात्री चले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर चौरीचौरा पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। यात्री अवनीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।एआरएम परिवहन निगम महेश चंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मेडिकल जांच हो रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।