कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | विवेकानंद शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एनटीपीसी टांडा अंबेडकर नगर में विद्या भारती द्वारा आयोजित 35 वें प्रांतीय त्रिदिवसीय खेल समारोह के प्रथम दिन के समाप्ति तक शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तथा तरुण वर्ग के सभी भैया-बहनों का लंबी कूद, 800 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़, एवं भाला फेंक संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ आदरणीय अंबेडकर नगर जिला के जिला अधिकारी महोदय श्री अविनाश सिंह जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। खेल कूद के दूसरे दिन भोजन बेला तक 1500 मीटर दौड़, चक्का फेंक, ऊंची कूद, 400 मीटर बाधा दौड़, हैमर फेंक, भला फेंक का खेल हुआ। दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक माननीय रामजी सिंह जी द्वारा किया गया इस अवसर पर सीतापुर संभाग के संभाग निरीक्षक श्री सुरेश सिंह जी,साकेत संभाग के संभाग निरीक्षक श्री अवरीश कुमार जी अंबेडकर नगर संकुल के संकुल प्रमुख श्री राजेंद्र सिंह जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र कुमार जी,उप प्रधानाचार्य श्री सुधीर पाण्डेय जी एवं भैया-बहनों के साथ आए सभी आचार्य-आचार्या, खेल के प्रांतीय खेल प्रमुख श्री रमेश सिंह जी, विद्यालय के खेल प्रमुख श्री झारखंडेय जी, मीडिया एवं स्वास्थ्य प्रमुख श्री अमित दूबे जी रेखांकन प्रमुख श्री सुधीर मिश्रा जी, पुरस्कार वितरण प्रमुख श्री चंद्र मोहन जी उपस्थित रहें।800 मीटर दौड़ में जिला अंबेडकर नगर के भैया शिवम व गोला फेक, चक्का फेंक तथा तार गोला फेक में भैया रिसीक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया . शिशु वर्ग की बहन आर्या ने 50 मी, 100 मी व गोला फेंक में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।