देवल संवाददाता, इन्दारा। जवाहर नवोदय विद्यालय महुआर-कसारा में एक सितंबर से आयोजित होने वाले 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शुरूआत शुक्रवार को ग्रीन स्कूल ड्राइव डे के रूप में मनाया गया। उक्त आयोजन के तहत विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने अखिलेश कुमार सिंह पीजीटी हिन्दी एवं चंद्रभूषण पाण्डेय पीजीटी भूगोल के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर फलदार पौधा का रोपण किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रभाष चंद्र राय ने बताया कि वर्तमान परिवेश में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाने का एक छोटा सा प्रयास जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न अवसरों पर किया जा रहा है। ग्रीन स्कूल डे के तहत फलदार वृक्षों का रोपण इसी प्रयास का एक हिस्सा है। जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अमित कुमार,अतिकुल्लाह,संजीत,आशीष,सत्यम, चंदन,विशाल,अभय,अजीत,सोनालिका, साक्षी एवं खुशी ने मानोयोग से सहयोग किया। पौधा रोपण के उपरांत विद्यालय की प्राचार्य विजयलक्ष्मी एवं उप प्राचार्य मनीष कुमार जायसवाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।