देवल संवाददाता- अशोक ठाकुर कोपागंज। वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक इला मारनजी के आदेश के अनुपालन में कोपागंज पुलिस को शुक्रवार को मुखबीर की सुचना पर कस्बा कोपागंज में विगत 11 अगस्त की रात्रि हुयी हत्या का चौथा आरोपी को ग्राम फतेहपुर थाना रामपुर से आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता मिली है।बताते चलें कि स्थानीय नगर क्षेत्र के मुहल्ला हकीमपुरा में 11 अगस्त दिन बृहस्पतिवार की रात्रि पूर्व में हुए फुटबॉल मैच के दौरान हुए विवाद को लेकर कुछ लोगों ने ज्याउद्दीन 40 वर्ष पुत्र शहाबुद्दीन निवासी भदसा मानोपुर को चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी जिला अस्पताल जाते वक्त मौत हो गई थी। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी दरख्सा खातून ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा कायम कराया था। घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी।दिनांक 11 अगस्त की देर शाम को कोपागंज थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह मुखबिर से सूचना पर अपराधी अलकमा पुत्र हेसामुद्दीन निवासी हुंसापुरा,डाड़ी चट्टी से तथा दिनांक 12 अगस्त दिन करीब 11 बजे भदसा मानोपुर फोरलेन तिराहे के पास से दो और आरोपी क्रमशःअबूशमा पुत्र निजामुद्दीन मुहल्ला वाजिद पुरा,कोपागंज व नासिर पुत्र असलम निवासी हकीमपुरा,कोपागंज को भी गिरफ्तार कर लिया था। चौथा आरोपी अब्दुल जफ्फार पुत्र फिरोज अहमद फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर शुक्रवार को ग्राम फतेहपुर थाना रामपुर उसके मामा नौशाद के घर के दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।