कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर रतिगरपुर गांव निवासी रामेश्वर वर्मा पुत्र त्रिवेणी वर्मा ने राजेसुल्तानपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके पिता का सिंगल पट्टी चौराहे पर जयपुरिया स्कूल की मिनी बस ने तेज रफ्तार से आकर उनके पिता को इतना जबरदस्त टक्कर मारा की वह बुरी तरह से घायल हो गये। जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई। बस का नंबर up 50 DT3898 है। जैसे ही उनके पिता के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई वह अपने पिता को आजमगढ़ में इलाज के लिए लेकर चले गए। जिसकी वजह से वह प्रार्थना पत्र दो दिन बाद देने थाने गए। उस समय भी पिता की हालत बहुत नाजुक थी। घटना के लगभग दो महीने बीत जाने के बाद भी राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष की उदासीनता पीड़ित परिवार पर भारी पड़ रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वह आए दिन मुकदमे के विषय में जानकारी करते हैं लेकिन कोई भी ठोस कदम उठाया नहीं गया। यहां तक की जिस बस का नंबर उन्होंने दिया था वह भी मुकदमा पंजीकृत करते समय बस का नंबर गलत कर मामले को रफा दफा करने का मन बना लिए हैं। पीड़ित परिवार अभी भी दवा के इलाज में टूटता चला जा रहा है लेकिन थाना अध्यक्ष है कि पीड़ित परिवार का दर्द समझने को तैयार नहीं है। पीड़ित परिवार दर दर ठोकर खाने को मजबूर हैं। पीड़ित के घर की हालत भी दयनीय होती जा रही है। जिसकी वजह से पीड़ित का इलाज भी अधर में लटका हुआ है।
इस विषय में राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष विजय तिवारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।