कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्वागत द्वार विवाद में बसखारी पुलिस ने किछौछा दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन हसीन अशरफ पर भी मुकदमा दर्ज किया है। सज्जादानशीन ने घटनास्थल पर होने से इन्कार किया है। उन्होंने माैके का वीडियो फुटेज व मोबाइल लोकेशन भी अधिकारियों को उपलब्ध कराया है। बड़ी चूक सामने आने पर जिम्मेदार मुकदमे से नाम हटाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।बीते 11 सितंबर को नगर पंचायत में स्वागत द्वार को नवीनीकरण के लिए उतारने के दौरान विवाद हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह बोर्ड मौलाना मुजफ्फर हुसैन के नाम पर लगा था, जिसे बदलने की कोशिश हो रही। हंगामे के बाद पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष व सीओ ने भरोसा दिलाया कि नाम नहीं बदला जा रहा सिर्फ स्वागत द्वार का नवीनीकरण हो रहा है। इसके बाद मामला शांत हुआ। अब इसी मामले में बसखारी पुलिस ने नगर पंचायत कर्मियों की तहरीर पर 13 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इनमें किछौछा दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन हसीन अशरफ को भी नामजद किया गया है।अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र संवेदनशील है। इसके बाद भी यहां स्वागत द्वार मामले में पुलिसकर्मियों ने सजगता नहीं बरती। चर्चा है कि कुछ सफेदपोशों के दबाव में पुलिस ने बिना कुछ सोचे कार्रवाई कर दी। मामला बढ़ता देख अब नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।संबंधित प्रकरण में तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया था। अब सीसीटीवी व वीडियो फुटेज के आधार पर देखा गया कि जो लोग उस समय नहीं थे, उनका नाम हटा दिया गया है। -