आजमगढ़। दिनांक 06.09.2024 को वादी मुकदमा अनिल कुमार अवर अभियंता 33/11 kv s/s पुरानी जेल आजमगढ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 33/11 के0वी0 पुरानी जेल टाउन 2 आजमगढ बन्धा तिराहा (कोढिया बस्ती रोड) पर लगे LT CABLE BOX एवं जक्शन वाक्स से केबिल काट कर आज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी (अज्ञात व्यक्तियों द्वारा) कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 495/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । विवेचना प्रारम्भ किया गया । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.09.2024 को उ0नि0 मेहरे आलम मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक बोरी मे सरकारी बिजली विभाग से सम्बन्धित सामान लेकर कही जाने की फिराक मे काशीराम आवास तिराहा रोड पर खड़ा है, इस सूचना पर उ0नि0 मेहरे आलम मय हमराह द्वारा अभियुक्त संदीप यादव पुत्र श्यामराज निवासी नरफोरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ उम्र 32 वर्ष को 01 बोरी मे पैनल एल्युमिनियु बिजली बिभाग-05 अदद जिसकी लम्बाई चौड़ाई 2 इंच चौड़ा व लगभग 18 इंच लम्बा 4 व एक अदद तार लम्बाई लगगभ 24 इंच के साथ समय करीब 18:00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 5000/- रूपये बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।