कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल
२२ सितंबर २० २४ को प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा प्रदेश संयोजक आचार्य अमित कुमार पांडेय के विनिता मिश्रा (महिला प्रकोष्ठ) प्रदेश प्रभारी रमेश यादव वाराणसी मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा एवम् वाराणसी जिले के पदाधिकारी सब अयोध्या पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि भगवान श्री राम के दर्शन किए हनुमान गढ़ी भी जाकर पवनपुत्र हनुमान की का भी दर्शन कर अन्य मंदिरों में भी गएं २२ सितंबर को ही सूर्य कुंड पर सुबह दोनो महिलाएं मीना मिश्रा एवम् विनिता मिश्रा भगवान सूर्य की आरती भी की और ब्राम्हण चाणक्य परिषद के पदाधिकारियों से दोनो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत भी किया ।
उसी दिन जगत गुरु शंकराचार्य जी महाराज का कार्यक्रम भी था अयोध्या में गऊ माता को राष्ट्रीय माता की उपाधि मिले गऊ हत्या बंद हो मीना मिश्रा विश्वहिंदू संघ से भी जुड़ी हैं इसी लिए वह भी कार्यक्रम में पहुंची जगत गुरु आदि शंकराचार्य का दर्शन भी मिला
नमो नमो मोर्चा (भारत)के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में समलित हुए
मीडिया से बात करके प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा ने बताया कि हम तो गौ हत्या और गौ माता को राष्ट्र माता के लिए उस कार्यक्रम में गए थे हमे बिलकुल भी नही पता था जगत गुरु शंकराचार्य जी राजनीति से संबंधित कोई बात भी कह सकते हैं ।
सनातन धर्म के लिए कौन सी पार्टी बनाई जाए जिससे सनातन की सुरक्षा हो सके ।
यदि जगत गुरु ने कहा है इस बात को आप सब उसी पार्टी को वोट दीजिए जिससे हमारी मां बहने बेटियां सुरक्षित रहे तो आदरणीय आप आगे आइए और सनातन धर्म का दामन थामिए आप के सिवा कोई दूसरा नहीं दिखाई दे रहा इस भारत वर्ष में आप तो जगत गुरु हैं एक सनातन की बेटी हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रही है आप से रही बात सुरक्षा की तो हर घर हर जिले में यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी नही जा सकते न तो मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी हर घर पहुंचकर पापियों से बेटियों के ढाल बन सकते हैं सुविधा में कोई कमी नहीं है उसके बाद भी अगर ऐसी घटनाए हो रही है तो उसके जिम्मेदार माननीय मोदी जी और योगी जी नही है आज हम महिलाएं सुरक्षित हैं तो प्रशासन की वजह से प्रधान मंत्री एवम् मुखमंत्री की वजह से
रही बात सनातन की तो हर मां बहन बेटी को दुर्गा का रूप लेना पड़ेगा दुष्टों से बचने के लिए । यदि ऐसा होगा तभी हमारी बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी। अन्यथा कोई पार्टी बने बेटियां कहीं सुरक्षित नही रहेंगी ।
हर गऊ माता को हम हिंदू माता ही मानते हैं और माता है। जगत गुरु शंकराचार्य जी ने रमा गाय के लिए ही प्रतिबंध क्यू मांगा ये मेरी समझ से बाहर है मां तो मां होती है कोई प्रश्न मेरे मन में चल रहा जगत गुरु से मीडिया के माध्यम से मैं अपना संदेश पहुंचाना चाहती हूं । यदि श्री राम जी ने रमा गाय का दूध पिया था गुरु जी तो हम सब हिंदू हर गाय का दूध पीते हैं इस लिए हर गाय हमारी माता हैं केवल नाम से गोकशी पर प्रतिबंध लगे सब गाय एक समान हैं सब पर ही प्रतिबंध लगे।