संवाददाता- अशोक ठाकुर
देवल संवाददाता , कोपागंज। स्थानीय नगर पंचायत थाना के प्रांगण में रविवार को सदर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नवरात्रि के अवसर पर नगर क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम करने की अपील की करते हुए शासन द्वारा गाईड लाईन के अनुसार ही मनाये जाने की अपील किया । प्रशासन ने चेताया की अगर कोई शराव के नशे में माहौल को खराव करने की कोशिश किया उसे कतई बख्सा नही जायेगा।इस दौरान उपस्थित कस्वे के लोगो ने अलग अलग समस्याओं से सम्बंधित मुद्दा उठाया।बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि इस समय उक्त त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है।उन्होंने आमजन से भी त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया ।कहां की नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्रो में खलल डालने वाले शरारती व उपद्रवी तत्वों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। कहां की छोटी मोटी घटना और अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। यह त्योहार काफी पवित्र है इसे खुशनुम्मा माहौल में शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत ही मनाये।अगर त्यौहार पर किसी भी शरारती तत्वों द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई गई तो प्रशासन किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी।इस दौरान नगर के दोनों समुदायो के लोगो ने नगर को गंगा जमुना की तरह आपसी सौहार्द बनाकर रहने के लिए आश्वस्त किया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कोपागंज अरशद रेयाज ने नगर पंचायत में मुकम्मल साफ सफाई का सभी को भरोसा दिलाया।पीस कमेटी के बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्रा थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह कस्बा डॉ अजय यादव विजली विभाग के,जेई सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष,बुद्धिराम राजभर,हबीब अनीस आदि लोग मौजूद रहे।