धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़। आदेश दिनाक-04.09.2024 को स्कीम संख्या-01, 08, 13 व 18 के अंतर्गत आज दिनाक-10.09.2024 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी आजमगढ़ के निर्देशन में जनपद के समस्त अग्निशमन केन्द्र पर कार्यरत अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जनपद आजमगढ़ में अभियान चलाकर स्कीम के तहत - 04 बैंक,11 पेट्रोल पंप, 02 बिजली घर में स्थापित अग्निशमन उपकरणों को चलाने व अग्निकांड एव अग्नि से होने वाली क्षति को रोकने के साथ साथ स्थापित उपकरणों को सैदैव कार्यशील दशा में बनाए रखने व अकार्यशील उपकरणों को कार्यशील करने एवम अग्निशमन कमियों का निराकरण करने के बारे में बता कर लोगों को जागरूक किया