देवल संवाददाता- अशोक ठाकुर| कोपागंज। बुधवार को ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा लाइव प्रसारण कराया जाएगा। जिसमें नये आवास के चयन को लेकर जो लाभार्थियों का चयन होना है उसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा वेबसाईट का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही 15 सितंबर को ही जिन लाभार्थियों का आवास पूर्ण हो चूके हैं उन्हें आवास की चाभी दी जाएगी। इसके साथ ही। और अवशेष नये चयनित लाभार्थियों को आवास के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान की जाएगी। साथ ही इसको लेकर ग्राम स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ग्राम सचिवों को निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि एजुकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मिड डे मिल चालू कर दिया गया है। कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मिड डे-मील के लिए बर्तन आदि सामग्रियों को की खरीदारी को लेकर समीक्षा की गई। स्वच्छता अभियान के तहत व्यक्तिगत तौर पर 17 सौ शौचालय का लक्ष्य रखा गया है।उसको पूरा करने के लिए सचिवों को निर्देश दिए गए। बैठक में ग्राम पंचायतों में हुए पौधरोपण और उनके रख रखाव को लेकर समीक्षा की गई। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि पौधरोपण के बाद जो पौधे सूख गये हैं उनके जगह पर फिर से पौधरोपण करने के लिए निर्देश दिया। बैठक में एडीओ पंचायत विजय शंकर सिंह,ग्राम विकास अधिकारी राजन सिंह,अनिल कुमार चौहान,सपना सिंह,राकेश यादव,सरोज कनौजिया,अनिल यादव,शाहिद सिद्दीकी आदि ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद थे।