पवई , आजमगढ़। दिनांक 29.03.2024 को वादी मुकदमा थाना पवई द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 27.03.2024 को अभियुक्त बिरप्पन उर्फ बादल पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम मई बाजार थाना बक्शा जनपद जौनपुर वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 0093/2024 धारा 363,366 भादवि0 पंजीकृत कर विवेजना प्रारम्भ किया गया । दिनांक 28.09.2024 को उ0नि0 गोपाल प्रसाद मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बिरप्पन कुमार बिन्द उर्फ बादल पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम मई बाजार थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष को बागबहार पुलिया से समय करीब 20.00 बजे गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद किया गया।