देवल संवाददाता ,मऊ। 30 सितंबर 2024 को दोपहर
2 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(पाण्डेय गुट) का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र जी से सितम्बर माह के वेतन भुगतान हेतु मुलाकात की।जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी महोदय को पत्रक देकर आग्रह किया कि नवरात्रि,दुर्गा पूजा,दशहरा का त्यौहार अगले पखवाड़े मनाया जाना है जब तक स्थाई जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक वेतन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि मामला संज्ञान में है,हमें ज्ञात हैं कि आप लोग शासन स्तर पर लगें हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वेतन भुगतान व्यवस्था तत्काल की जाएगी। जिलाधिकारी से वार्ता करने वालों में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनीत प्रताप राय,मंडलीय मंत्री अभिषेक कुमार सिंह,जिले के कोषाध्यक्ष मुश्ताक अली मंसूरी जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गिरि प्रमुख रहे