मेंहनगर, आजमगढ़ । दिनांक 17.09.2024 को वादिनी श्रीमती कविता पुत्री किशोरी राम ग्रा0 बलेलपुर थाना मेंहनगर आजमगढ़ ने थाना मेंहनगर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 16.09.24 को समय करीब 4.00 बजे शाम को प्रार्थिनी मेंहनगर बाजार से एक मंगलसूत्र सोने का व पायल चांदी का औऱ बच्चों का चांदी का चुड़िला व कुछ रुपये नगद ले जा रही थी अहियाई बाजार तिराहा पर टैम्पू से उतरी घर जाने के लिये जा रही थी तब तक 3 आदमी बाइक सवार तुरन्त प्रार्थिनी की बैग छीन कर आजमगढ़ के तरफ रोड से भाग गये और उस बैग में प्रार्थिनी की अधार कार्ड व मोबाइल भी था, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 375/2024 धारा 304(2) बीएनएस थाना मेंहनगर आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। दिनांक 30.09.2024 को प्र0 नि0 अनुराग कुमार मय हमराह निरीक्षक जयप्रकाश यादव द्वारा मुकदमा उपरोक्तो से सम्बन्धित अभियुक्त 1.आशीष पुत्र सच्चेलाल निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ 2.अंकुर पुत्र धरमू राम निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ 3.रितेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ को समय 06.20 बजे डीहा मगही नदी पुल पर से गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों के कब्ज से छिनैती के 1 चोरी की मोटर साइकिल, एक लूट की मोबाइल, एक लाँकेट पुराना पीली धातु, 1 जोड़ी पायल सफेद धातु, 4 बच्चो की चुड़ी सफेद धातु, बिछुआ 2 जोड़ी पुराना सफेद धातु, 2 अंगूठी सफेद धातु पुरानी व , 1 तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर ,2 मोबाइल बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं 392/24 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।