आरोपो के बाद सीएम ऑफिस के आदेश पर डीएम ने एसपी सिटी को सौंपी थी जांच
धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़। एक तरफ जहां 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे देश में गौरव के रूप में मनाया गया एवं सभी संस्थाओं पर झंडारोहण का कार्यक्रम भी आयोजित होता है। 15 अगस्त को शिब्ली नेशनल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए शिब्ली कॉलेज के प्रधानाचार्य का जेब में हाथ डाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी शिकायत पीएमओ, गृह मंत्रालय से लेकर सीएम और राज्यपाल तक की गई । मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर आजमगढ़ डीएम ने इसकी जांच एसपी सिटी को सौंपी। जिसमें एसपी सिटी ने बताया कि जांच में कुछ भी अपमानजनक नहीं मिला है। बीते 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया था। उस दौरान तिरंगे को सैल्यूट करते हुए जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसमें यह नजर आ रहा था कि उस समय उनका एक हाथ जेब में था। और लोगों ने वीडियो को देखकर ऐसा कहा कि ऐसा करके प्राचार्य महोदय ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। पत्रकारों की एक संगठन ने इस मुद्दे को उठाया और गृह मंत्री कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक इसकी शिकायत अपने संगठन के पैड पर लिखकर की। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्देशित जांच प्रक्रिया एसपी सिटी द्वारा शुरू की गई । जांच पूरी होने के बाद एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने यह बताया कि "इसमें कोई गंभीर प्रकरण नहीं है, क्योंकि सेल्यूट के दौरान प्राचार्य ने एक हाथ जेब में डाल रखा है, जो गलत नहीं है। इसमें किसी तरह की अपमान योग्य कोई बात नहीं है जिसके विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाए" ।