कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल
पत्रकार दिनेश जयसवाल ने जिस तरह समाचार की लेखनी में अपनी एक पहचान बनाई है उसी तरह उनकी धर्मपत्नी गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद आरती जयसवाल ने भी क्षेत्र वासियों को अपने सवा वर्ष के कार्यकाल में अस्पताल मे महिला डॉक्टर की तैनाती,डिजिटल एक्सरे, प्लास्टर की सुविधा मरीजों को दिलाने सहित परिवहन निगम की श्रृंगीऋषि महबूबगंज से प्रयागराज तक रोडवेज की बस चलवाकर सुविधा दिलाते हुए अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इन्होंने अपने मंच पर मुझको मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर हमारा सम्मान बढ़ाया हैँ,इसके लिए मुझे कितनी खुशी अनुभूत हो रही है,मै शब्दो मे बया नही कर सकता!मैं आपके पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर का रहने वाला हूं।मेरा संसदीय क्षेत्र यहां से 2 सौ किमी0 दूर श्रावस्ती हैं इसके बावजूद मै इनके आमंत्रण को अस्वीकार नहीं कर सका और इनके प्यार मोहब्बत मे आना पड़ा! मुझे पूरा विश्वास है कि श्री जायसवाल जी का यह कार्यक्रम आने वाले समय में और भव्य रूप लेकर अपना एक पहचान बनाएगा!उक्त बातें "पत्रकार दिनेश जयसवाल ग्रुप(सोशल मीडिया/व्हाट्सएप)" के 9वे स्थापना दिवस पर गोसाईगंज कस्बे के शगुन मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे पधारे श्रावस्ती सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही!वरिष्ठ व्यापारी ईश्वर देव पांडे की अध्यक्षता तथा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के नगर अध्यक्ष हेमंत कसौधन व बजरंग समिति अध्यक्ष अशोक मोदनवाल के संचालन में संपन्न हुई कार्यक्रम का शुभारंभ अति विशिष्ट के रूप मे पधारे विधायक अभय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्वलित कर किया।विधायक अभय सिंह ने कहा कि सभा सभासद आरती जयसवाल ने जिस लग्न परिश्रम से मेहनत करके क्षेत्र वासियों को जितनी सुविधा दिलाई है यह वास्तव में काबिले तारीफ है। इनका ग्रुप सोशल मीडिया मे जिस तरह दिनों दिन नए सोपान तय करता जा रहा है वह अपने में एक मिसाल कायम है!लोगो को संबोधित करते हुए पत्रकार जगत के पुरोधा कृपा शंकर पांडे ने कहा कि आज के समय में दिनेश जायसवाल कोे जो ज्ञान मिला है वह उन्हें विरासत में मिला है।उनके पिता जगदीश कुमार जायसवाल भी आए दिन क्षेत्र की समस्याओ के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के बाबत लिखा पढ़ी किया करते थे। सभासद शशि कुमार अंगियार एवम कसौधन समाज के नगर उपाध्यक्ष अजय कसौधन ने कहा कि मौजूदा दौर में न्यूज से संबंधित व्हाटासप ग्रुप चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं है "पत्रकार दिनेश जयसवाल ग्रुप" को मैं अपनी शुभ कामनाये देता हूँ!अति बिशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी रामसागर वर्मा ने कहा कि श्री जायसवाल की लेखनी एवं संपर्क इतना तेज है कि वह गोसाईगंज से लेकर फैजाबाद तक की खबरों को आसानी से लीड करते हैँ!इनका ग्रुप दिनों दिन अपना एक अलग पहचान बनाता जा रहा है और मुझे खुशी भी होती है कि इनके कार्यक्रम में हमें शामिल होने का मौका मिला है!चेयरमैन विजय लक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि पत्रकार दिनेश जायसवाल ग्रुप ने इन 9 वर्षों में सोशल मीडिया में जो जगह बनाई है वह अपने आप में एक मिसाल है।मैं इनके न्यूज़ चैनल से जुडी हुई हूं और इनकी खबरों को देखती रहती हूं!उनकी धर्म पत्नी मेरे बोर्ड की सदस्य श्रीमती आरती जयसवाल ने जितने भी विकास कार्य किए हैं वह वास्तव में काबिले तारीफ है। लेकिन मैं भी इन सब मांगों को दिशा कमेटी की बैठक में उठा चुकी हू।सैनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मीडिया के समक्ष चुनौतियां बहुत हैं जिसमें विश्वसनीय नेता बचाने की चुनौती सर्वोपरि है!विज्ञापन ज्यादा व खबरें कम दिखाई जाने की मजबूरी व चुनौती सर्वविदित है!संचालकों के सामने अखबार चलाने की चुनौती है,कुछ चुनिंदा मान्यता प्राप्त पत्रकार को छोड़कर बाकी ज्यादातर अभाव ग्रस्त जीवन जीने की चुनौती है!अपने व परिवार के सुरक्षा की चुनौती चिंता जनक है!लेख व खबरें ऐसी हो जो समाज के हर वर्ग को समझ में आए और उनका सरोकार आम आम जीवन शैली से हो!लेकिन खबरें अनियंत्रित होने पर परेशानी का सबब बन जाते हैं!यह भी एक चुनौती का कारण आज के समाज में हैं! नगर उद्योग व्यापार मंडल संजय पराग ने कहा कि गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद आरती जयसवाल वास्तव में बधाई के पात्र है।सीमित संसाधन होने के बावजूद वे अधिकारियों तक क्षेत्र वासियों की समस्याओं को पहुचाती हैं तथा उसे पूरा कराने का भर्षक प्रयास करती हैं। आज के समय पत्रकारिता एक चूनौती पूर्ण कार्य है जिसे निष्पक्ष रहकर खबर देना बेहद महत्वपूर्ण है! "पत्रकार दिनेश जायसवाल सोशल मीडिया ग्रुप" ने इस क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है।कार्यक्रम मे उपजा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी,मान्यता प्राप्त पत्रकार जय प्रकाश गुप्ता, स्पष्ट आवाज के ब्यूरो चीफ प्रदीप पाठक,राज कुमार पटेल,पत्रकार संदीप जयसवाल, कपिल देव अंगियार, अवधेश मिश्रा, पंकज तिवारी, सैलेंद्र तिवारी, केदार नाथ सिंह, राजेश तिवारी, राजेश अंगियार,राजेश एलआईसी,डॉ0 अनीश,आशीष कसौधन, सभासद करुनाकर वर्मा,श्यामलाल,आलोक कुमार,कल्लू कुरैशी,ध्रुव भोजवल,पूर्व सभासद प्रशांत गुप्ता, तमसा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक चौरसिया,मुल्ला राइन,नगर पंचायत कर्मी शिव संकर वर्मा,अरविन्द सिंह, समाजसेवी जगदीश कुमार जायसवाल,ए0 आर0 एकेडमिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश पटेल,प्रधान राजू पाल,संदीप जायसवाल,इश्तियाक अंसारी,अकबरपुर जंक्शन के जीआरपी प्रभारी अजय कुमार, सभासद मुल्ला राइन, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग,केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के नगर अध्यक्ष हेमंत कसौधन,इक़बाल अहमद,शकील रहमानी,अहमद कुरेशी, पत्रकार जगत के पुरोधा कृपा शंकर पांडे,वरिष्ठ व्यवसाय ईश्वर देव पांडे, गुलाब पांडे,पत्रकार कपिल देव अंगियार, डॉ डी0एस0 प्रजापति, सपा नेता भानु यादव, भाजपा नेता त्रिभुवन प्रजापति,शिक्षक डॉक्टर शिव शंकर गुप्ता, आशीष कसौधन, गोशाईगंज विद्युत् उपकेंद्र के अवर अभियंता विकास पटेल,अवर अभियंता हिम्मत सिंह सहित दर्जनो लोगो ने अपने अपने बिचार रखे।इस दौरान अनंत लाल सोनी,महमूद हसन राना, होम्यो पैथिक चिकित्सक डा0 रामाज्ञा,ग्रामीण डाक सेवक अनिल भाई, मुजफ्फर आफाक,प्रेम कसौधन बिस्कुट वाले सहित अन्य लोग मौजूद रहे।आयोजक द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि सहित अन्य लोगो क़ो स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र दिया गया! कार्यक्रम का समापन भागवत कथा प्रवक्ता राधेश शास्त्री ने मंत्र उचरण कर किया