प्रशांत शाही, देवल ब्यूरो चीफ, गोरखपुर। सम्राट अशोक मौर्य स्मृति वृक्षारोपण अभियान के तहत चिल्लूपार के सभी 29 न्याय पंचायतों में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच लगेगें बागीचे। राजेश त्रिपाठी मित्र मंडल और भाजपा और अनेक सामाजिक संगठनों साथी लगायेंगे अपनी-अपनी मां के नाम एक पेड़... ट्री गार्ड पर लिखा जायेगा लगाने वाले और उनकी पूज्यनीया मां का नाम। पीपल, पाकड़, गूलर, बरगद, आम, महुआ, जामुन, आंवला, पलाश, सेमल, लीची आदि जैसे वृक्षों से सजेगा चिल्लूपार। आने वाली नस्लों के लिए शुद्ध आक्सीजन का इंतजाम करने जा रहा अपना चिल्लूपार। लगाये गये वृक्षों को बचाने में सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले नागरिकों को सरयू अमृृत महोत्सव के मंच पर किया जायेगा सम्मानित।