धीरज, देवल संवाददाता। दिनांक: 21 सितंबर 2024 से 23 सितंबर 2024 तक चलने वाले पीएसी पूर्वी जोन की 11वीं अन्तर-वाहिनी मलखम्भ प्रतियोगिता-2024 का समापन मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ श्री वैभव कृष्ण (आईपीएस) द्वारा 20वी वाहिनीं पीएसी के खेल ग्राउण्ड में किया गया।इस प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की 04वीं वाहिनी प्रयागराज,12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर , 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी, 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, मेजबान 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ, 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज तथा 48वी वाहिनी पीएससी सोनभद्र के लगभग 144 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।सबसे पहले मुख्य अतिथि महोदय का सेनानायक महोदय श्री अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा भव्य स्वागत किया गया,तत्पश्चात पीएसी पूर्वी जोन की समस्त 'टीम मैनेजर्स' से मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परिचय प्राप्त किया गया, नीट आफ मार्शल गुल्मनायक श्री विनोद सिंह द्वारा समस्त टीमों को ग्राउण्ड से 'मार्च पास्ट' की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ संपन्न कराई गई। टीमों के मार्च पास्ट द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।
पूर्वी जोन की 11वीं अन्तर-वाहिनी मलखम्भ प्रतियोगिता-2024 में 20वी वाहिनीं पीएसी आजमगढ़ प्रतियोगिता में प्रथम एवं 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया व प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त टीमो को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा शिल्ड प्रदान किया गया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अंगद यादव 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़,द्वितीय स्थान अभीष कुमार 39वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर एवम तृतीय स्थान दीपक कुमार 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ रहे।सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा हौसला अफजाई किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय श्री वैभव कृष्ण को आयोजन सचिव/ सेनानायक महोदय द्वारा मोमेंटो देकर उनका आभार प्रगट किया गया।
और अंत मे मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर सेनानायक/आयोजन सचिव अनिल कुमार पाण्डेय,उपसेनानायक अशोक कुमार, शिविरपाल विजय कुमार यादव, सूबेदार मेज़र अनिल कुमार यादव,खेल संचालक दलनायक बदन यादव,पीसी धीरेन्द्र बहादुर सिंह,सहायक शिविरपाल सुंदर,ड्यूटी दल प्रभारी राकेश यादव व अन्यत्र वाहिनीं से अधिकारी एवम कर्मचारीगण एवं वाहिनीं में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।