देवल संवाददाता, गम्भीरपुर, आजमगढ़ । दिनांक 14.9.2024 को उ.नि.विजय कुमार शुक्ल मय हमराह को सूचना मिली कि ग्राम खराटी के स्मशान घाट पर कुछ व्यक्ति हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँच कर 09 व्यक्तियों को मौके से पकड लिया गया तथा पकडे गए व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 1.आलोक चुहान पुत्र चन्द्रभान चौहान उम्र 24 2.युवराज चौहान पुत्र कलवंत चौहान उम्र 22 3.जयनाथ गौंड पुत्र केदार गौंड उम्र 46 4.हवलदार चौहान पुत्र स्व.हरिलाल चौहान उम्र 32 5.अरुण चौहान पुत्र स्व.बद्री नारायण चौहान उम्र 65 6.राम अवतार चौहान पुत्र बलिराम चौहान उम्र 44 7.हरी राम चौहान पुत्र बल्ली चौहान उम्र 55 8.नितिन चौहान पुत्र बासदेव चौहान उम्र 30 9.शंकर चौहान पुत्र राम बदन चौहान उम्र 52 वर्ष निवासी गण खराटी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ पकडे गए व्यक्तियों के पास माल फड 4430 रू.बरामद हुआ। अभियुक्तों को समय करीब 17.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गम्भीरपुर पर मु0अ0सं0 357/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।