
रौनापार, आजमगढ़। दिनांक 26.09.2024 को वादिनी मुकदमा संजना पत्नी सूरज निवासी ग्राम आराजी अजगरा मगर्वी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 26.08.2024 को वादिनी की व्यूटी पार्लर कास्मेटिक दुकान पर आयी 06 महिलाओं ने छल-कपट कर वादिनी की दुकान से सोने की लाकेट काली गुरिया से गुथी हुयी चोरी कर ले गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 375/24 धारा 318(4), 316(2), 303(2) बी.एऩ.एस. बनाम 06 नाम व पता अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 27.09.2024 को उ0नि0 मधुसूदन मिश्र हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तो 1. नेशा पत्नी इदू निवासी नायकडीह, थाना-दुल्लहपुर, जनपद-गाजीपुर उम्र 40 वर्ष, 2. तराना पत्नी एकबाल निवासी नायकडीह, थाना-दुल्लहपुर, जनपद- गाजीपुर उम्र 30 वर्ष, 3. हसीबुन निशा पत्नी सने निवासी सादियाबाद, थाना सादियाबाद, जनपद- गाजीपुर उम्र 30 वर्ष, 4. सहामा पत्नी सिपाही निवासी जलालाबाद, थाना- दुल्लहपुर, जनपद-गाजीपुर उम्र 38 वर्ष, 5.कमरुन निशा पत्नी लाला निवासी जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर उम्र 42 वर्ष, 6. हजरून निशा पत्नी मुस्लिम निवासी जलालाबाद, थाना-दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र 45 वर्ष, व स्कार्पियो चालक 7. सूरज पुत्र राधेश्याम निवासी ढेकवारा थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र 22 वर्ष को बघावर तिराहा - गोसाई बाजार मार्ग से समय करीब 10:10 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी का सामान (सोने की लाकेट काली गुरिया से गुथी हुयी), 01 जोडी पायल, 1800/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त 01 सफेद स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।हजरून निशा ने बताया कि सूरज टेम्पो भी चलाता है तो दो लोग सवारी बनकर टेम्पो में बैठ जाती है तथा मौका देखकर महिला सवारियों का पर्स और गहना पर हाथ साफ कर लेती है। यह जो पायल मिला है, इसको तथा इसके साथ कुछ और गहने थे इसी वर्ष माह जून मे भंवरनाथ मंदिर के पास एक महिला सवारी से हजरून निशा तथा कमरुन निशा ने चोरी किया था तथा बेचने से प्राप्त पैसे मे से यही 1800 रुपया बचा है ।