देवल संवाददाता, अहरौला, आजमगढ़। दिनांक 21.04.2024 को वादिनी रुकैया पत्नी रिजवान अहमद ग्राम कन्दरी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 09.04.2024 को वादिनी अपने घर पर ताला बंद करके अपने मायके ग्राम कजराकोल थाना फूलपुर आजमगढ़ चली गई थी तथा दिनांक 15.04.2024 को जब मायके से अपने घर वापस आई तो देखी कि छत पर चढ़कर सीढी के रास्ते अज्ञात चोर घर में घूसकर तिजोरी का लाक तोड़कर सोने की एक लकेट, सोने की दो चूड़ी, सोने की एक नथिया, सोने का कान में पहनने वाला बन्दा पिन, सोने की दो बाली, सोने की पांच नाक की किल, चांदी का एक चुनचुना को चुरा ले गए हैं, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पर मु0अ0सं0 164/24 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात चोर के अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना तत्कालीन चौकी प्रभारी उ0नि0 शिवसागर यादव के सुपुर्द हुयी उनके स्थानान्तरण के उपरान्त अभियोग कि विवेचना चौकी प्रभारी उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की गई।वादी मुकदमा श्री रिजवान अमहद पुत्र स्व0 मो0 रजा निवासी ग्राम कन्दरी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ने थाना अहरौला पर शिकायत किया कि विपक्षी फैजान अहमद पुत्र सुफियान अहमद निवासी ग्राम कन्दरी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व एक अज्ञात द्वारा वादी मुकदमा की मोटरसाईकिल होन्डा साइन को चोरी करके भागने के उपरान्त बगल के गाव पाकड़पुर में किशन यादव व अन्य गांव के लोगो द्वारा पकड़ लिये जाने पर चोरी की मोटरसाईकिल व अभियुक्त को पकड़ कर थाने पर कार्यवाही हेतु लाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 388/2024 धारा 305(ए)/317(2)/331(4) बीएनएस दि0घ0 08.09.2024 बनाम 1. फैजान अहमद पुत्र सुफियान अहमद निवासी ग्राम कन्दरी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 2. अज्ञात व्यक्ति बतफ्तीशी उ0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह के पंजीकृत किया गया । दिनांक 08/09/2024 को चौकी प्रभारी उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त फैजान अहमद पुत्र सुफियान अहमद निवासी ग्राम कन्दरी थाना अहरौला जनपद उम्र 38 वर्ष थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को चोरी के जेवरात एक जोड़ी सफेद धातु पायल, एक जोडी पीली धातु कंगन व दो अदद नथिया (नाक की कील) पीली धातु बरामद किया गया तथा चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को समय 17.00 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।