कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल। आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भदयां निवासी जव्वाद पुत्र गफूर ने जिलाधिकारी अंबेडकर नगर को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव की आबादी में उसका घर है और जमीन बैनामा सुदा है। जिस पर ग्राम सभा द्वारा गंदा पानी निकासी के लिए जबरन नाली खोली जा रही है ।रोके जाने पर पीड़ित को दिनभर थाने पर बैठाये रखा।आवेदक ने तत्काल नाली निर्माण रोके जाने की मांग की है। इस प्रकरण की कुछ दिन पहले एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी आलापुर को दी गई थी । जिसके क्रम में नायब तहसीलदार रामनगर ने स्थलीय परीक्षण किया है। तथा संबंधित लेखपाल एवं कानूनगो ने अपनी आख्या लगाया है। जिसमें बताया गया है कि ग्रामवासियों तथा उभय पक्षों के बीच नाली निर्माण को लेकर आपसी सहमति नहीं है ।आबादी की जमीन में कोई भी कार्य आपसी सहमति के आधार पर ही किया जाना चाहिए। आख्या में यह भी बताया गया कि असहमति की स्थिति में आवेदक सक्षम न्यायालय में वाद दाखिल कर अनुशेष प्राप्त कर सकता है। वही ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव का कहना है कि गांव का पुश्तैनी रास्ता है और नाली बननी है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल और कानूनगो ने अपनी रिपोर्ट दी । उन्हीं के निर्देश पर पुश्तैनी रास्ते के बीच से अंडरग्राउंड नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी ।विपक्षी अनायास नाली निर्माण को लेकर आपत्ति कर रहे हैं।