कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, दैनिक देवल। अंबेडकर नगर। तालीम याफता इंसान ही अपने मुल्क की तरक्की में अपना अहम किरदार निभा सकता है। तालीम याफता इंसान अपनी तालीम से पूरे मुल्क में रोशनी बिखेर सकता है। तालीम से बड़ी कोई दौलत नहीं है उक्त बातें बुधवार की शाम को मॉडर्न पब्लिक स्कूल न्यौरी में आयोजित मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए डॉ दानियाल फारूकी ने कही।प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा न्यौरी में बुधवार शाम को मॉडर्न पब्लिक स्कूल न्यौरी के प्रांगण में जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था न्यू होप फाउंडेशन की जानिब से यूपी बोर्ड 2024 में अंबेडकर नगर जिले के हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले लगभग 75 छात्र छात्राओं को ( न्यौरी एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड) तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर दानियाल फारूकी, तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान न्यौरी अबूजर फारुकी, विशिष्ट अतिथि डॉ परवेज आलम, डॉ आसिम अबूजर फारुकी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन उर्दू अवार्ड से सम्मानित असलम खान ने किया।विशिष्ट अतिथि डॉ परवेज आलम ने बच्चों के वालीदेन से मुखातिब होते हुए कहा आप अपने बच्चों को तालीम आफता जरूर बनाएं क्योंकि तालीम से ही खुद अपने घर और पूरे मुल्क में रोशनी तालीम याफ्ता इंसान ही बिखेर सकता है।इंटर में जबीबा खातून ने 500 में से 478 प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान पर रही।बुशरा अंजुम ने 500 में से 472 अंक प्राप्त करते हुए दूसरे स्थान पर रही आंचल गौतम ने 500 में से 451 अंक प्राप्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में आदित्य ने 600 में से 573 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर चंदन ने 600 में से 567 अंक प्राप्त किया तीसरे स्थान पर पीयूष यादव ने 600 में से 565 अंक प्राप्त किया।अंबेडकरनगर जिले में इंटरमीडिएट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा जबीबा खातून पुत्री जावेद फारूकी को जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था न्यू होप फाउंडेशन न्यौरी की जानिब से साइकिल तथा न्यौरी एक्सीलेंस अवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आदित्य को भी संस्था द्वारा साइकिल तथा न्यौरी एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्मार्ट वॉच न्यौरी एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में छात्राओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रोजी 600 में से 456 अंक प्राप्त करने पर संस्था द्वारा न्यौरी एक्सीलेंस अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।तथा अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को को भी संस्था द्वारा न्यौरी एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान न्यौरी अबूजर फारूकी ने न्यौरी गांव की छात्रा जबीबा खातून द्वारा इंटरमीडिएट में जिले में सातवां स्थान प्राप्त करने पर जबीबा खातून की तारीफ करते हुए कहा कि जेबा खातून ने न्यौरी गांव सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं गांव के सभी छात्र-छात्राओं को जेबा खातून से सीख लेने की जरूरत है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आसिम अबूजर फारूकी ने अपने ख्यालात जाहिर करते हुए कहा कि आप एक रोटी कम खाएं पर अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलाए क्योंकि तालीम से बड़ा धन कुछ भी नहीं है उन्होंने आगे कहा कि समाज के जो गरीब बच्चे हैं अगर उनको पढ़ने लिखने में कहीं से कोई दिक्कत होगी तो हमारी सामाजिक संस्था न्यू होप फाउंडेशन उस बच्चों की तालीम के सिलसिले में पूरा मदद करेगी।इस मौके पर मॉडल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आसिफ फारुकी, डॉ अब्दुल वफा फारुकी, डॉ मोहम्मद असबाब, सैयद इंतखाब आलम ,मास्टर मोहम्मद फारूक, अबू उबेद फारुकी ,मोहम्मद आरिफ, डॉ अजहर महमूद,डॉक्टर अनस, डॉ राशिद फारुकी, दिलशाद फारुकी ,मोहम्मद मुदस्सिर उर्फ कैफी, डॉक्टर मुजफ्फर, मास्टर मोहम्मद कैश, मास्टर महबूब आलम, मोहम्मद कासिम फारूकी, फैसल फारुकी, समाजसेवी मुदस्सिर खालिद फारुकी, मोहम्मद जलील,मोहम्मद अब्बास सहित गांव के अनेक संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मास्टर मोहम्मद हाशिम फारूकी ने आए हुए सभी मेहमानों एवं छात्र-छात्राओं का शुक्रिया अदा किया।