उधर, मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि ससुराल के लोग अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पुलिस को दिए तहरीर में मृतका के भाई रोहित ने लिखा है कि अभी हाल ही में 40 हजार रुपये दिया गया था। ससुराल के लोग और रुपये की मांग कर रहे थे।
मृतका के भाई ने उसके पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी सहित ननद के खिलाफ मारपीट व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विधिक कार्रवाही की जाएगी।