कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल। जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर में बना पंचायत भवन शो पीस।बता दें कि सरकार की मंशा है कि हर ग्राम सभा में एक पंचायत भवन का निर्माण हो जहां पर उसे गांव के निवासियों को गांव के अंदर ही नकल खतौनी आधार सहित अन्य जरूरतो उपयोगी कागजात को गांव के अंदर ही आसानी से उपलब्ध हो सके। ज्यादातर गांव में ऐसा हो भी रहा है। लेकिन अभी भी कुछ गांव ऐसे हैं जो ग्राम पंचायत सचिव, खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की मनमानी और उनकी शह से पंचायत भवन पर नियुक्त पंचायत सहायक नहीं बैठते हैं। जिसकी वजह से ग्राम सभा के निवासियों को अभी भी अपनी जरूरी कागजात के लिए अन्य दुकानों का सहारा लेना पड़ता है।ग्राम पंचायत भरतपुर में पंचायत भवन पर मंगलवार को ताला लटकता पाया गया। नाम न छापने की शर्त पर वहां के निवासियों ने बताया कि पंचायत सहायक यहां पर नहीं बैठते हैं। यदा-कदा कोई आ जाता है तो आ जाता है नहीं तो यहां पर कोई नहीं आता है। ऐसी अवस्था में यहां के ग्रामीणों को दुश्वारियां का दंश झेलना पड़ रहा है।ग्रामीणों को अपनी जरूरी कागजात बनवाने के लिए अन्य दुकानों पर जाना पड़ता है जहां पर इनको दुकानदार ज्यादा पैसे की मांग भी करता है।इस विषय में जहागीरगंज विकासखंड के एडियो पंचायत यो नाथ सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। नोटिस जारी किया जाएगा।