अमेरिका ने गुरुवार को चीन और रूस से परमाणु हथियारों की तैनाती और इस पर निर्णय लेने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग नहीं लेने का आग्रह किया। विदेश विभाग के हथियार नियंत्रण अधिकारी पॉल डीन ने एक ब्रीफिंग में कहा कि परमाणु हथियारों की तैनाती पर निर्णय सिर्फ मनुष्य ही लेंगे। उन्होंने स्पष्ट और मजबूत प्रतिबद्धता जताई है कि परमाणु हथियारों पर मनुष्यों का ही पूर्ण नियंत्रण है।अमेरिका ने गुरुवार को चीन और रूस से परमाणु हथियारों की तैनाती और इस पर निर्णय लेने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग नहीं लेने का आग्रह किया। विदेश विभाग के हथियार नियंत्रण अधिकारी पॉल डीन ने एक ब्रीफिंग में कहा कि परमाणु हथियारों की तैनाती पर निर्णय सिर्फ मनुष्य ही लेंगे।उन्होंने स्पष्ट और मजबूत प्रतिबद्धता जताई है कि परमाणु हथियारों पर मनुष्यों का ही पूर्ण नियंत्रण है। उन्होंने आगे कहा कि फ्रांस और ब्रिटेन ने भी इसी तरह का किया है। इन दोनों देशों में परमाणु हथियारों की तैनाती और इस पर निर्णय लेने के लिए किसी भी एआई का उपयोग नहीं किया जाएगा। पॉल डीन ने आगे कहा कि अगर चीन और रूस भी इस तरह का कदम उठाता है तो हम इसका स्वागत करेंगे।विदेश विभाग के हथियार नियंत्रण अधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि यह जिम्मेदार व्यवहार का एक अत्यंत महत्वपूर्ण मानदंड है। मालूम हो कि पॉल की यह टिप्पणी बाइडन प्रशासन परमाणु हथियार नीति और AI के विकास पर चीन के साथ अलग-अलग चर्चा करने की कोशिशों के बीच आया है।