अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों Aadni Port और Adani Enterprises ने गुरुवार को चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए। अदाणी पोर्ट ने बताया कि कंपनी का मुनाफा इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत तक 74 फीसदी बढ़ गया। वहीं अदाणी समूह की दूसरी कंपनी Adani Enterprises को मार्च तिमाही में 627 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों अदाणी पोर्ट (Aadni Port) और अदाणी एंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises) ने वित्त वर्ष 2024 के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।अदाणी पोर्ट ने बताया कि कंपनी को मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 74 फीसदी तक बढ़ गया है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी एंटरप्राइजेज तो चौथी तिमाही में 627 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।अदाणी एंटरप्राइजेज ने मार्च तिमाही के नतीजों में बताया कि उसे इस तिमाही नुकसान का सामना करना पड़ा है। कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में 781 करोड़ रुपये से गिरकर 352 करोड़ रुपये हो गया है। इसका मतलब है कि कंपनी को एक तिमाही में 627 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।इसके अलावा कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने शेयर से रिकवरी के लिए 1.39 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने का ऐलान किया है।