मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब्बास के खिलाफ नगर के थाना दक्षिण टोला में दर्ज आचार संहिता उलंघन के मामले में मंगलवार को MP-MLA कोर्ट में पेशी होनी है। पिछली सुनवाई में विधायक की पेशी के बाद आज की तारीख नियत की गई थी।
जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी
सदर विधानसभा से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की मंगलवार को पेशी कराई जानी है। अब्बास पर 2022 में विधानसभा के आम चुनाव में चुनावी प्रचार के दौरान नगर के थाना दक्षिण टोला में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में कासगंज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज पेशी कराई जाएगी।
12 फरवरी 2022 को दर्ज हुआ था मामला
नगर के थाना दक्षिण टोला में तत्कालीन निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर 12 फरवरी 2022 को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में पुलिस ने विवेचना कर अब्बास अंसारी, उमर अंसारी, साकिब लारी, शाहिद लारी, इशराईल अंसारी और रमेश राम के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया है।
विशेष MP-MLA कोर्ट में यह मामला साक्ष्य में चल रहा है। आरोपी की ओर से उच्च न्यायालय का आदेश दाखिल किया गया है। जिसपर सीजेएम MP-MLA के द्वारा आज सुनवाई होनी है। अब देखना यह होगा कि कोर्ट में पेशी के बाद इस मामले में क्या फैसला आता है।