पंजाब किंग्स ने 262 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को 8 विकेट से हराया। ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए मैच में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर एक रन के पीछे अंपायर से तीखी बहस करते हुए दिखाई दिए। केकेआर का पूरा खेमा अंपायर के फैसले से खफा नजर आया।कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में रनों का अंबार लगा। पंजाब ने 262 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए टी-20 क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर डाला। हालांकि, जिस मैच में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई, उसी मुकाबले में केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर एक रन की खातिर अंपायर से भिड़ गए।