कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपना घोषणा पत्र पहुंचाने में जुटी हुई है साथ ही इसके माध्यम से भाजपा के दावों का जवाब देने की भी तैयारी कर रही है।
मुस्लिम लीग की छाप, मंगलसूत्र ले लेने और शरिया कानून आदि आरोपों के बीच इन दिनों कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर चर्चा काफी तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेता इसे लेकर कांग्रेस पर लगातार हमले कर रहे हैं। जबकि कांग्रेसी इसे रणनीतिक सफलता मान रहे हैं। इसी के साथ अब पार्टी प्रदेश में अगले चरणों में अपने घोषणा पत्र व गारंटी कार्ड को और जोर-शोर से अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने में जुट गई है।
पिछले दिनों राजस्थान की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस आम लोगों की संपत्ति और महिलाओं का मंगलसूत्र बेच देगी। इसके बाद कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल-जवाब तेज हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी भाजपा के आरोपों के जवाब देने और अपने घोषणा पत्र की खूबियां गिनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। यूपी में तो कांग्रेस पहले से ही अपने घोषणा पत्र को चुनावी हथियार बनाकर काम कर रही है।
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा हमारी पिच पर आकर खेल रही है। पार्टी इसे और आगे बढ़ाने का काम करेगी। भाजपा भले ही हमारे घोषणा पत्र पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही हो लेकिन इससे घोषणा पत्र पर चर्चा तेज हुई है। आम लोग घोषणा पत्र को पढ़ और समझ भी रहे हैं। प्रदेश में आगे के चरणों में हम इसे हर बूथ तक पहुंचाएंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि हमारा गारंटी कार्ड पहले चरण में 17 लोकसभा क्षेत्रों (जहां पार्टी चुनाव लड़ रही है) में पहुंच चुका है। अब बचे हुए अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी इसका वितरण कराकर चर्चा तेज की जाएगी। इसी के माध्यम से हम भाजपा के दुष्प्रचार का भी जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि झूठ ही बुनियाद पर ही सही पीएम ने हमारे घोषणा पत्र का खूब प्रचार किया। इसी वजह से लोगों में घोषणा पत्र को जानने की जिज्ञासा हुई। आज देश भर में पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, श्रम व शक्ति का सम्मान की चर्चा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस दिन से अपना घोषणा पत्र जारी किया है, मोदी, नड्डा और शाह ने किसी भी मंच पर उसकी चर्चा नहीं की है।
एक मई को बीएलए, बूथ कमेटियों का सम्मान
पार्टी ने इस चुनाव में बदली हुई रणनीति के तहत सर्वाधिक फोकस बीएलए व बूथ कमेटियों के गठन पर दिया था। पहले दो चरणों में इनके माध्यम से पार्टी अपनी नीतियों को पहुंचाने व चुनाव प्रबंधन में सफल रही है। इसे देखते हुए एक मई को पार्टी ने सभी जिलों में तैनात अपने बीएलए, बूथ कमेटियों, न्याय पंचायत, ब्लॉक कमेटियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्हें घोषणा पत्र की जानकारी देने, न्याय पत्र वितरण और ईवीएम के बारे में ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा हमारी पिच पर आकर खेल रही है। पार्टी इसे और आगे बढ़ाने का काम करेगी। भाजपा भले ही हमारे घोषणा पत्र पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही हो लेकिन इससे घोषणा पत्र पर चर्चा तेज हुई है। आम लोग घोषणा पत्र को पढ़ और समझ भी रहे हैं। प्रदेश में आगे के चरणों में हम इसे हर बूथ तक पहुंचाएंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि हमारा गारंटी कार्ड पहले चरण में 17 लोकसभा क्षेत्रों (जहां पार्टी चुनाव लड़ रही है) में पहुंच चुका है। अब बचे हुए अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी इसका वितरण कराकर चर्चा तेज की जाएगी। इसी के माध्यम से हम भाजपा के दुष्प्रचार का भी जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि झूठ ही बुनियाद पर ही सही पीएम ने हमारे घोषणा पत्र का खूब प्रचार किया। इसी वजह से लोगों में घोषणा पत्र को जानने की जिज्ञासा हुई। आज देश भर में पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, श्रम व शक्ति का सम्मान की चर्चा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस दिन से अपना घोषणा पत्र जारी किया है, मोदी, नड्डा और शाह ने किसी भी मंच पर उसकी चर्चा नहीं की है।
एक मई को बीएलए, बूथ कमेटियों का सम्मान
पार्टी ने इस चुनाव में बदली हुई रणनीति के तहत सर्वाधिक फोकस बीएलए व बूथ कमेटियों के गठन पर दिया था। पहले दो चरणों में इनके माध्यम से पार्टी अपनी नीतियों को पहुंचाने व चुनाव प्रबंधन में सफल रही है। इसे देखते हुए एक मई को पार्टी ने सभी जिलों में तैनात अपने बीएलए, बूथ कमेटियों, न्याय पंचायत, ब्लॉक कमेटियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्हें घोषणा पत्र की जानकारी देने, न्याय पत्र वितरण और ईवीएम के बारे में ट्रेनिंग भी दी जाएगी।