कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर, दैनिक देवल। आलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी नाबालिक पुत्री को अपहरण और भगा ले जाने के मामले में उसी गांव के निवासी के ऊपर तहरीर दिया था।तहरीर के आधार पर पूछताछ के लिए युवक को थाने में लाई थी। पुलिस की लापरवाही की वजह से पूरी आलापुर थाने की पुलिस टीम के आगे चकमा देकर युवक फरार हो गया और पुलिस देखती रह गई। कुछ देर उपरांत पुलिस वालों को पता चला कि आरोपी फरार हो गया है । इस बात की जानकारी होते ही थाने के सभी पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए आनन फानन में थाने की कई टीम संबंधित युवक की तलाश के लिए रवाना हुई, लेकिन दो दिन बीत जाने के उपरांत थाने की टीम को सफलता हासिल नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है। इससे पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हो रही है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं और अपहवाहे फैल रही हैं।इस विषय में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि युवक की खोजबीन कर ली गई है। उसे जेल भेजने की पूरी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।