गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के फोरलेन पर भैसहा गांव के पास रविवार की सुबह गिट्टी लड़ी ट्रेलर में तेज रफ्तार डीसीएम पीछे से टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक की दर्दनाक मौत हो गई। उसके शव को जेसीबी की मदद से निकाला गया।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लखनऊ से कुशीनगर जा रही गिट्टी लदी ट्रेलर में पीछे से सीएनजी गैस लदी डीसीएस टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक अरुण कुमार चौधरी पुत्र रामबहाल चौधरी (40) वर्ष निवासी जगदीशपुर भलुआन थाना गगहा की मौके पर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची खोराबार पुलिस की जेसीबी मशीन कि मदद लेनी पड़ी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ड्राइवर के शव को जेसीबी मशीन को बुलाकर डीसीएम के बाड़ी को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। वहीं लखनऊ से कुशीनगर जाने वाली लेन लगभग दो घंटे जाम रहा।