दिनांक 25.04.24 को उ0नि0 रामकिशोर शर्मा मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थाने का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त वामिक उर्फ वमिका पुत्र मुमताज निवासी टेढिया मस्जिद जालंधरी थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष को हर्रा की चुंगी से समय 04:10 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 तमन्चा 303 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 243/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चाला मा0 न्यायालय किया गया।
थाने का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधी अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ गिरफ्तार
अप्रैल 25, 2024
0
Tags



