यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले से धमाल मचाया हुआ है। जायसवाल के बल्ले से दो दोहरे शतक निकल चुके हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी तक चार टेस्ट मैचों में 93.57 की औसत से 655 रन बना चुका है। जायसवाल को विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए मात्र एक रन की जरूरत है।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। 7 मार्च को दोनों टीमें धर्मशाला में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। आखिरी टेस्ट मैच में भारत सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की निगाहें विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने और सुनील गावस्कर की लिस्ट में शामिल होने पर होंगी।दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले से धमाल मचाया हुआ है। जायसवाल के बल्ले से दो दोहरे शतक निकल चुके हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी तक चार टेस्ट मैचों में 93.57 की औसत से 655 रन बना चुका है। जायसवाल को विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए मात्र एक रन की जरूरत है। पांचवें टेस्ट में एक रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल विराट के एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016-17 की घरेलू टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। कोहली ने भी इस सीरीज में दो दोहरे शतक जड़े थे। यशस्वी के पास विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका है। यशस्वी अगर दोनों पारियों में 38 रन बनाने में सफल होते हैं तो वह विराट के ऑल टाइम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 692 रन जड़े थे।इसके अलावा जायसवाल के पास सुनील गावस्कर की लिस्ट में शामिल होने का मौका है। दरअसल, सुनील गावस्कर ने एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं। इस मामले में वह अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दो बार 700 का आंकड़ा पार किया है। गावस्कर ने पहली बार 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन दूसरी बार 1978-79 में 732 रन बनाए हैं। अगर जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने में सफल होते हैं तो वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। गजब की फार्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल के पास यह दोनों कारनामें करने का मौका है। जायसवाल का बल्ला जिस तरह से रन उगल रहा है, उसे देखते हुए यही लग रहा है कि यह होना नामुमकिन नहीं है। हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। कब क्या हो यह कोई नहीं जानता। हालांकि, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि एक बार जायसवाल का बल्ला गरजे।