हॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री डकोटा जॉनसन को भला कौन नहीं जानता। फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे से अपनी खास पहचान बनाने वालीं डकोटा अक्सर प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। फिलहाल शादी की खबरों को लेकर उनका नाम सुर्खियों में बना हुआ है। आइए जानते कि Dakota Johnson किसकी दुल्हनियां बन सकती हैं।डकोटा जॉनसन हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए डकोटा को काफी जाना जाता है। आए दिन देखा जाता है कि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं।फिलहाल ब्वॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन संग शादी की खबरों को लेकर डकोटा जॉनसन (Dakota Johnson) का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। आइए इस मामले में थोड़ा विस्तार में और अधिक जानते हैं।पिछले साल 6 साल डकोटा जॉनसन और क्रिस मार्टिन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कभी भी इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है। 47 वर्षीय क्रिस पहले से ही शादीशुदा हैं और 34 वर्षीय डकोटा लंबे वक्त से उनकी गर्लफ्रेंड हैं।द मिरर की खबर के मुताबिक डकोटा जॉनसन और क्रिस मार्टिन ने हाल ही में गुपचुप तरीके से सगाई रचा ली है। इस दौरान दोनों की फैमिली के करीबी सदस्य मौजूद रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार डकोटा ने अपने बीते बर्थडे पर जीवन की इस नई पारी का आगाज किया है।ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही डकोटा जॉनसन क्रिस मार्टिन की दुल्हनियां भी बन सकती हैं। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।