तेजी बाजार थाना क्षेत्र के भुतहा गांव में मौजुद नहर में अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश पाई गई है। उक्त महिला की सड़ी गली लाश की बदबू आने पर कुछ लोगों ने जाकर देखा तो वहां किसी कपड़े से बंधी लाश नहर के किनारे पर पड़ी हुई थी। लाश देखकर ग्रामिणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला की लाश करीब 15 दिन पुरानी मालूम दे रही है। इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। इस लाश को देखकर एैसा प्रतित होता है कि किसी ने लाश को बांधकर फेक दिया है। दूसरी तरफ ग्रामिणों ने हत्या कर लाश फेके जाने की आशंका जताई है।