जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपा है। कांग्रेस ने कहा कि पूरी तरीके से लाचार है इसका सबसे बडा उदाहरण है कि कही पेड़ से लटकती नाबालिक बहनों की लाश मिल रही है कभी ईटो से कुचलकर अन्जाम दिया जा रहा है। कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाइयों द्वारा आईआईटी बीएचयू कैम्पस में गैंग रेप का दुस्हास तो कहीं न्याय न मिलने पर महिला जज को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड रहा है। यह उस प्रदेश का हाल जिसका गुणगान करते गोदी मिडिया थकता ही नहीं है। हाल ही में रामपुर में अम्बेडकर स्मारक की माँग पर दसवी की परीक्षा देकर लौटते दलित छात्र की हत्या कर दी गई। यूपी के जर्जर कानून व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है गोदी मिडिया द्वारा कही गयी झूठी छवि से बाहर निकल कर अब सचाई देखने का वक्त आ गया है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार जंगल राज की गारण्टी हो गई है। हम काग्रेसजन यह मॉग करते हैं कि उ०प्र० के तमाम घटनाओं में जो अन्याय हो रहा है उन्हें न्याय की हम माँग करते हैं।