श्री चेतन सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्न्तगत छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त राज्य एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आजमगढ़ के लॉगिन पर पिछड़ी जाति का छात्रवृत्ति डाटा सन्देहास्पद की श्रेणी में प्राप्त हुआ है, जिसका निवारण छात्र एवं संस्था द्वारा किया जाना है। सन्देहास्पद की श्रेणी में प्राप्त डेटा को एन0आई0सी0 आजमगढ़ की वेबसाईट azamgarh.nic.in पर अपलोड किया गया है।
उन्होने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि पिछड़ी जाति के छात्रों के सन्देहास्पद डाटा को एन0आई0सी0 आजमगढ़ की वेबसाइट azamgarh.nic.in से प्राप्त कर सम्बन्धित वांछित अभिलेख संलग्न कर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, नेहरू हाल, प्रथमतल, आजमगढ़ में दिनांक 04 मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें, अभिलेख जमा न करने की दशा में कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो सम्पूर्ण उत्तरदायी स्वयं छात्र/संस्था की होगी।