दोहरीघाट। क्षेत्र के मंगलम मैरिज हॉल के सभागार में किसान मोर्चा द्वारा आयोजित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर क्षेत्र से जुटे लोगो को सम्बोधित करते हुए किसान नेता श्रीप्रकाश राय ने कहा की स्वामी सहजानंद सरस्वती गरीबों मजलूमो और किसानो की मजबूत आवाज थे। उन्होंने आजादी के आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर देश के स्वाधीनता के लिए अंग्रेजों से संघर्ष का बिगुल फूका था। महान किसान नेता के रूप में यह राष्ट्र सदैव उन्हें याद करता रहेगा । इसी क्रम में किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय राय ने कहा कि मानवीय मूल्यो व संघर्षों से सरोकार न रखने वाले लोग भले ही स्वामी सहजानंद जी जैसे सच्चे जननायक और उनके राष्ट्र निर्माण में किए गए ऐतिहासिक योगदान को भूल गए हो लेकिन राष्ट्र की युवा चेतना उन्हें सदैव याद रखेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजक बंटी राय भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राय,अवधेश कुमार,बजरंगी राय,गिरीश राय,भानु कुमार,अनिल कुमार,रमन बहादुर,के.सी राय आदि लोग रहे।