मऊ। चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्वांचल के गौरव डॉ संजय सिंह का जन्मोत्सव सेवा दिवस के रुप में मनाया जाएगा। मेडिकल डायरेक्टर शारदा नारायण नारायण हास्पिटल डॉ सुजीत सिंह ने बताया कि चिकित्सा के साथ ही समाज के विविध क्षेत्रों अपने अवदान से समाजिक कार्यों में उल्लेखनीय अवदान करने वाले डॉ संजय सिंह का जन्मदिन बुधवार को सेवा दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर थारु बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व भोजन वितरण,प्राथमिक विद्यालय शिक्षा विभाग कालोनी में भोजन वितरण,मऊ महादेव मंदिर गायघाट पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलिलाघाट हनुमान मंगदिर व शारदा नारायण हास्पिटल स्थित शिव मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ,जगत नारायण हास्पिटल मुबारकपुर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी एवं शिव मंदिर, इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर बलिया पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व भोजन वितरण किया जाएगा। डॉ सिंह ने बताया कि सर्व समाज की सेवा करने वाले डॉ संजय सिंह के जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है।