9 मार्च को सूबे के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह बलिया में रोडवेज बस स्टैंड से लेकर दर्जनों महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह करीब दो वर्षों के अपने कार्यकाल में हुए लगभग तीन सौ कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।परिवहन मंत्री बलिया रोडवेज बस स्टैंड के साथ ही भरौली बस अड्डे का भूमि पूजन करेंगे। बलिया बस अड्डे के निर्माण के लिए कुल 155 करोड़ रुपए की परियोजना है। जिसमें पहले फेज में 49 करोड़ रुपए जारी हो गया है। इस कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।इसके अलावा शंकरपुर-हनुमानगंज, जगन्नाथ चौधरी की मूर्ति से महावीर घाट आदि 100 से अधिक सड़कों का शिलान्यास परिवहन मंत्री द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही पर्यटन विभाग से स्वीकृत दर्जनों कार्यों का भूमि पूजन भी होगा। समस्त कार्यक्रम का आयोजन रोडवेज बस स्टैंड परिसर में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।