अम्बेडकरनगर में ज्योतिबा फुले जिला चिकित्सालय परिसर में बने आयुर्वेदिक चिकित्सालय को खुद इलाज की जरूरत है। आयुर्वेदिक अस्पताल में करीब 8 महीने से लगभग सभी दवाएं खत्म हैं, जिससे दूर दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बिना दवा के वापस लौटना पड़ा रहा है।मरीजों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से इलाज देने के लिए जिला अस्पताल परिसर में आयुर्वेदिक अस्पताल का संचालन हो रहा है। यहां दवा होने पर करीब 100 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आते थे, लेकिन 8 माह से यहां दवाओं की भारी कमी हो गयी है। चिकित्सालय मे करीब 40 तरह की दवाएं उपलब्ध होती थीं, लेकिन इस समय एक या दो दवाएं ही हैं, जिससे यहां इलाज के लिए जो मरीज आते हैं, उन्हें बिना इलाज कराए वापस जाना पड़ता है।इससे इस समय मरीजों की संख्या घटकर 30 हो गई है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ चन्द्रेश ने बताया कि अस्पताल में करीब आठ महीने से दवाओं की कमी है और इसके लिए कई बार सीएमओ से पत्राचार किया गया, लेकिन दवा नहीं मिल पा रही है, जिससे जो मरीज इलाज की उम्मीद लेकर आते हैं, उन्हें दवा नहीं मिल पाती है।