बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में अज्ञात अराजक तत्वों ने दो अलग-अलग घरों के सामने दरवाजे पर खड़ी दो बाईकों में आग लगा दी। जिसमें एक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। जबकि दूसरी बाइक का भी आधा हिस्सा जल गया।आग लगाने की सूचना पीड़ित ने रात्रि में ही पुलिस को सूचना दे दी थी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची इससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पीड़ित पक्ष द्वारा इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद गांव निवासी जवाहर लाल शर्मा पुत्र जलेश्वर शर्मा की गाड़ी नंबर यूपी 60 AV 1831 व कुद्दुश खान पुत्र गुलजार खान गाड़ी नंबर यूपी 60 AL 8695 अपने-अपने घर के सामने अपनी बाईक खड़ी कर सोने चले गए। इसी दौरान रात में करीब 12 बजे जवाहरलाल शर्मा का भतीजा धुआं उठता देख शोरगुल शुरू किया। जब तक आसपास के लोग पहुंचे दोनों गाड़ियों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जैसे-तैसे आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक कुद्दुश खान की अपाचे बाइक पूरी तरह जल गई थी। वहीं जवाहरलाल शर्मा के बाइक का आधा हिस्सा जल गया था।