चंडीगढ़ की मूल निवासी और कैंपियरगंज स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक महिला डॉक्टर से जालसाज ने कांग्रेस के बड़े नेता प्रमोद तिवारी का गलत इस्तेमाल किया था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। वहीं, उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने मुंबई की युवती से 50 लाख की जालसाजी करने की जानकारी वहां की पुलिस को भेजने की तैयारी में है।आरोपी कानपुर निवासी अनुभव तिवारी ने खुद को कांग्रेस के बड़े नेता प्रमोद तिवारी का भतीजा बताया था और फिर यह भी बताया कि वह कान्हा टेक्सटाइल कंपनी का मालिक और फैशन डिजाइनर है। यह सभी बातें पुलिस की जांच में फर्जी पाई गईं हैं।पकड़ा गया आरोपी अनुभव तिवारी कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के 103 मकड़ी खेड़ा का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा की रहने वाली महिला डॉक्टर सरकारी अस्पताल कैंपियरगंज में तैनात हैं। अनुभव से महिला डॉक्टर की जीवनसाथी डाट काम के जरिए पहली बार 26 अक्तूबर 2023 को मोबाइल से बातचीत हुई।इसके बाद उसने कांग्रेस के बड़े नेता के नाम का इस्तेमाल किया। पूछताछ में उसने बताया कि बड़े नेता के नाम पर लोग आसानी से यकीन कर लेते थे कि वह रुपये वाला उद्योगपति है।आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह मुंबई, दिल्ली और दूसरे शहरों की युवतियों को भी इसी तरह शादी का झांसा देकर जालसाजी कर चुका है, लेकिन किसी ने उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। मुंबई की एक युवती का फोटो भी उसके मोबाइल फोन में मिला है। पुलिस पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि जालसाज के बारे में मुझे समाचार के जरिए जानकारी हुई है। मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है। ऐसे जालसाजों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।