गोरखपुर के तारामंडल में बीसीडी प्रोजेक्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम से ऑफिस खोलकर जालसाजी करने के मामले में दो और लोग सामने आए। शाहपुर और बेलीपार के रहने वालों ने एसएसपी से मुलाकात कर जमीन के नाम पर जालसाजी किए जाने का प्रार्थनापत्र दिया है। एसएसपी ने दोनों ही मामले में बेलीपार थानेदार को केस दर्ज करने का आदेश दिया है।मंगलवार देर रात बेलीपार थाने में दोनों प्रार्थना पत्रों पर केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ कैंट व सीओ बांसगांव को पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटाकर रिपोर्ट मांगी है। रविवार को एसएसपी खुद इसकी समीक्षा करेंगेजानकारी के मुताबिक, जालसाजों ने बेलीपार के ताल नदोर में किस्त पर प्लाॅट और आशियाना का सपना दिखाकर जालसाजी की है। लोगों को झांसे में लेने के लिए जालसाजों ने थ्रीडी मैप भी दिखाया। सभी ग्राहकों से जमीन बुक कराते समय 20 फीसदी जमा कराया गया और बाकी की रकम किस्त में देनी थी।जमीन, मकान नहीं मिलने के बाद एक साथ 13 लोगों ने सीएम योगी के जनता दर्शन में बीते दिनों शिकायत की थी, जिसके बाद रामगढ़ताल थाने में बुद्ध विहार काॅमर्शियल निवासी अमित कुमार दुबे, अमलेश पांडेय, विशाल राय, शिवरतन मिश्रा उर्फ त्रिलोकी और हौशिला मिश्रा पर केस दर्ज किया गया है।अब दो और पीड़ितों ने भी दी तहरीर में लिखा है कि 11 अक्तूबर 2017 को कंपनी के कार्यालय गए थे। तब खुद को कंपनी का अधिकारी बताने वाला अमित कुमार दूबे, अमलेश पांडेय, विशाल राय ने उन्हें प्रास्पेक्टस दिया। शहर से निकट बेलीपार के ताल नदोर में स्थित आवासीय प्लाॅट का थ्रीडी मैप दिखाया और बताया कि कंपनी सभी सुविधाओं से संपन्न काॅलोनी का निर्माण कर रही है, आसान किस्तों पर प्लाॅट खरीद सकते हैं।प्लाॅट खरीदने का शर्त यह है कि जमीन के कुल मूल्य का 50 प्रतिशत भुगतान 12 किस्तों में अदा करना था और रजिस्ट्री करते समय 20 प्रतिशत भुगतान और करके रजिस्ट्री बैनामा कराना था। शेष 30 प्रतिशत धनराशि जरिए चेक छह किस्तों में जमा करनी थी, जिसे कंपनी एडवांस छह चेक उक्त वर्णित धनराशि का प्राप्त कर लेती और नियत समय पर चेक कंपनी के खाते में कैश हो जाता। जमीन नहीं मिलने पर 11 मार्च 2023 को कार्यालय पर गए तो बंद मिला।एक अगस्त 2023 : एम्स थाना पुलिस के बहरामपुर अहिरबाती निवासी कमलेश यादव व गुलरिहा के नाहरपुर निवासी अन्नू देवी पत्नी शैलेंद्र विश्वकर्मा को जेल भेजा गया था। इन दोनों ने दूसरे की जमीन को बेचकर जालसाजी की थी।06 अगस्त 2023 : पुलिस ने चिलुआताल के जंगल कौड़िया के चकरा गांव निवासी कमलावती पत्नी राम बहाल को जेल भेजा था। इसने 70 डिसमिल दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचकर जालसाजी की थी।23 जून 2023 : सेवानिवृत्त सिपाही ने कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा लाला निवासी राहुल श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, सिंघोरवा निवासी बिंदु देवी व दीनानाथ पर जमीन के नाम पर रुपये हड़पने व धमकी देने का केस दर्ज कराया। जांच में पता चला कि कई और लोगों के साथ इन लोगों ने जालसाजी की थी।09 फरवरी 2022 : पुलिस ने जालसाज ओमप्रकाश को जेल भेजा था। इसने झारखंड, बिहार के 50 से अधिक लोगों से जमीन के नाम पर जालसाजी करके करोड़ों रुपये हड़पे थे। इसके घर को पुलिस ने कुर्क किया था।एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि बीसीडी प्रोजेक्ट संस्था के नाम पर जमीन के नाम पर जालसाजी किए जाने का केस रामगढ़ताल थाने में दर्ज है। दो और फरियादी मंगलवार को आए हैं। दोनों ही मामले में बेलीपार पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है। सीओ बांसगांव, सीओ कैंट को पूरे गिरोह के बारे में जांच को कहा गया है। रविवार को इसकी खुद समीक्षा करूंगा।