आजमगढ़ जिला महिला कांगे्रस कमेटी की
मासिक बैठक बुधवार को जिला कांगे्रस कमेटी कार्यालय पर बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर कांगे्रस पार्टी हाई कमान के निर्देश द्वारा महिला कांगे्रस गठबन्धन में प्रत्यासियों चयन के पश्चात् भा0ज0पा0 के जन विरोधी नितियों छात्रों बेरोजगारों महंगाई भ्रष्टचार अनाचार महिला उत्पीड़िन को लेकर जबरदस्त विरोध के साथ गठबन्धन के प्रत्यासी को जिताया जायेगा उक्त बातें महिला कांगे्रस की मासिक बैठक में महिला जिला अध्यक्ष शीला भारती ने अपने सम्बोधन मे व्यक्त किया श्रीमती भारती ने कहा कि देश के गरीबों मजदूरों किसानों की गाढ़ी कमाई का पैसा मंहगाई के रूप में कारपोरेट घरानों की तिजोरी भरने के काम आ रहा है। अमेठी प्रत्यासी स्मृति इरानी 2014 में 465 रू0 के गैस सिलेन्डर पर सिर पर सिलेन्डर रख कर नाच रही थी आज एक हजार पार पर जुबान पर ताला लगा ली है। ऐसी हालत में जब तक कांगे्रस गठबन्धन की सरकार नही बन जाती है। जनता का कुछ भला होने वाला नही है। बैठक में श्रीमती प्रेमा चैहान, शबा खान, मीना देवी, बेगम अब्बासी, कावेरी दूबे, पदमावती देवी, मीरा मौर्या, सविता राजभर, अनीता पाण्डेय, प्रमिला चैहान, लक्ष्मीना यादव, मीना देवी, मुन्नू मौर्य, शम्भू शास्त्री, नामी चिरैयाकोटी आदि लोग उपस्थित रहे।




