वाराणसी के जलालीपट्टी में सेना के एक हवलदार के बंद मकान में बीती रात चोरों ने घर में रखे लाखों के गहने समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया।मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के जलालीपट्टी में सेना में हवलदार गोविंद यादव पिछले एक वर्ष से अपना मकान बनवाकर परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। वह वर्तमान में पटियाला में तैनात हैं। यहां इनकी पत्नी वंदना यादव,पुत्र आकाश और सूरज भी साथ रहते हैं। पूरा परिवार पिछले दो मार्च को एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए मिर्जापुर गया हुआ था। सोमवार की सुबह लौटने पर घर का ताला टूटा देख परिवार सन्न रह गया।परिजन जब अंदर गए तो कमरों की हालत देख परेशान हो गए। आलमारी के ताले टूटे हुए थे। घर के अन्य सामान भी बिखरे हुए थे। चोरी की सूचना पाकर मंडुवाडीह पुलिस, एसीपी रोहनिया, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पड़ताल में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी।वहीं, वंदना के अनुसार, 50 हजार नगदी, सात अंगूठी, चार चैन, हार, चार जोड़ा झाला, मांग टीका और नथुनी सहित लगभग करीब पांच लाख के गहने चोर चुरा ले गए।